रामनवमी पर नहीं हुई अखाड़ों की प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी रामगढ़ जिलेभर में बुधवार को रामनवमी का त्योहार सादगी से मनाया गया। वैसे मंि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:07 PM (IST)
रामनवमी पर नहीं हुई अखाड़ों की प्रतियोगिता
रामनवमी पर नहीं हुई अखाड़ों की प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : जिलेभर में बुधवार को रामनवमी का त्योहार सादगी से मनाया गया। वैसे मंदिरों में घंटे की गूंज व हनुमान चालीसा के पाठ से पूरा क्षेत्र पवित्र होता रहा। कोविड-19 को लेकर इस बार जुलूस, शोभायात्रा व अस्त्र-शस्त्र का परिचालन नहीं किया गया। ना ही अखाड़ों में किसी प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई। कोविड को लेकर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही मंदिरों में पूजा-अर्चना भक्तों ने की। महावीरी पताका का संकल्प कर मंदिरों व घरों में स्थापित किया। रामनवमी को लेकर जिलेभर के मंदिरों को रंगरोगन किया गया था। मंदिरों को विद्युत सज्जा कर व फूलों से आकर्षक रूप देकर सजाया गया था। शहर में हर जगह महावीर पताका लगाकर पाट दिया गया। हर ओर महावीरी पताका व रामभक्तों के उत्साह से शहर से लेकर जिला तक राम नाम का जयकारा लग रहा था। रामनवमी को लेकर सुबह से ही मंदिरों में भक्ति गीत बज रहे थे। बीते रात मंगलवार को मंदिरों में अष्टमी की पूजा कर विशाल ध्वजा लगाया गया। वहीं सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचकर पूजन कर मनवांछित फल की कामना की जबकि शहर के गोला रोड चट्टी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजन किया गया। चैत्र नवरात्र की समाप्ति पर हवन कर प्रसाद का वितरण किया गया। भक्त बड़ी संख्या में मंदिर में पहुंचकर पुष्पांजलि दिए। वहीं मां महामाया टूंगरी मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, रांची रोड स्थित मां शीतला मंदिर आदि में विशेष अनुष्ठान कर प्रसाद का वितरण किया गया। रामनवमी को व चैत्र नवरात्र को लेकर पूरे जिलेभर में पवित्रता व उत्साह का माहौल रहा। शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्योहार मनाया गया। जिलेभर में हनुमान चालीसा पाठ से शक्ति का संचार होता रहा। पवित्रता का एहसास हर किसी को होता रहा।

chat bot
आपका साथी