कनकी जंगल में लगी आग पर काबू पाया, तीन किसानों का मचान जल कर राख

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) कनकी के भेलवाटुंगरी जंगल में मंगलवार की सुबह करीब 12 बजे आग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:13 PM (IST)
कनकी जंगल में लगी आग पर काबू पाया, तीन किसानों का मचान जल कर राख
कनकी जंगल में लगी आग पर काबू पाया, तीन किसानों का मचान जल कर राख

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : कनकी के भेलवाटुंगरी जंगल में मंगलवार की सुबह करीब 12 बजे आग लग गई। आग धीरे-धीरे इतना भयावह रूप ले ली कि आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों को गिद्दी थाना प्रभारी के सहयोग से अग्निशामक वाहन रामगढ़ से दोपहर में मंगाना पड़ा। बाद में अग्निशामक वाहन के सहयोग से जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान वन विभाग मांडू को सूचना दिया तो विभाग के पदाधिकारी अनुज कुमार आग स्थल पर पहुंचे। जंगल में आग लगने के कारण अर्जुन महतो, गिरधारी महतो व जयलाल महतो के मचान पर रखे पुआल जल कर राख हो गई। जबकि तुलसी महतो का सागवान की पेंड़ जल गई है। ग्रामीण तुफानी राम ने बताया कि सुबह करीब 12 बजे कनकी जंगल में आग लगने की जानकारी मिली। जंगल में आग कैसे लगी, पता नहीं चल पाया है। परंतु आग काफी तेजी से जंगल में फैलने लगी। बाद में हजारीबाग अग्निशामक वाहन के लिए सूचना किया गया। उसके नहीं आने पर गिद्दी थाना प्रभारी के सहयोग से रामगढ़ जिला के अग्निशामक वाहन को सूचना देकर बुलाया गया। कहा कि आग पर समय पर काबू नहीं पाया गया रहता तो पूरा जंगल आग के चपेट में आ जाता है। हालाकि आग से जंगल को भारी नुकसान हुआ है। वहीं सेवालाल महतो ने बताया कि जंगल में लगे आग से जयलाल महतो, अर्जुन महतो व गिरधरी महतो के मचान पर करीब 50 हजार का रखा पुआल जलकर राख हो गया है। जबकि तुलसी महतो के करीब 30 हजार की सागवान की पेड़ जल गई है। उधर जंगल में लगे आग बुझाने के दौरान गांव के रवि साव के पैर में चैट लग गया है। आग बुझाने में सहयोग करने वालों में तुफानी राम, तुलेश्वर साव, रवि साव, मुकेश बैठा, देवासी महतो, अजय बैठा, अजय भुइयां, संदीप बैठा, रंजीत महतो, नरेश सादव, धनी साव, लालधरी महतो आदि शामिल है। वहीं सेवालाल महतो ने संबंधित विभाग से किसानों के क्षति गा उचित मुआवजा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी