गिद्दी सी खदान में कोयला चोरों का आतंक, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) गिद्दी सी खदान में आसपास के गांवों के सैकड़ों महिला-पुरूष का प्रवे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:40 PM (IST)
गिद्दी सी खदान में कोयला चोरों का आतंक, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
गिद्दी सी खदान में कोयला चोरों का आतंक, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : गिद्दी सी खदान में आसपास के गांवों के सैकड़ों महिला-पुरूष का प्रवेश कर कोयला चुरा ले जाने आम बात हो गई है। खदान में कोयला चोरी करने आए ग्रामीणों के आतंक से प्रबंधन, सुरक्षा कर्मी व गिद्दी थाना पुलिस परेशान है। परंतु कोयला चोरी को रोकने में सभी विफल साबित हो रहे हैं। आलम यह है कि सैकड़ों महिला-पुरूष खदान में प्रवेश कर शावेल मशीन अगल-बगल डंपिग में चढ़कर व खदान से कोयला चुरा ले जा रहे है। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को खदान में देखने को मिला। कर्मियों ने बताया कि गिद्दी सी खदान के आसपास के सैकड़ों महिला-पुरूष अहले सुबह साढ़े पांच बजे के बाद खदान में प्रवेश कर जाते है। इसके बाद चालु खदान के शावेल मशीन स्थल, डंपिग व ओवी डंपिग में चढ़कर कोयला चुनकर ले जाते है। ग्रामीण जिस तरह से डंपिग व मशीन के पास कोयला चुनने प्रवेश कर जाते है। उनको देखकर हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कर्मियों ने बताया ग्रामीणों के आंतक व दुर्घटना की संभावना को देखकर गिद्दी थाना पुलिस व सुरक्षा विभाग ने छापामारी अभियान चलाकर ग्रामीणों को खदान में नहीं आने की चेतावनी दी थी। परंतु एक दिन बाद से ग्रामीण पूर्व की तरह खदान में प्रवेश कर कोयला चुराना शुरू कर दिया है। खदान से कोयला चुरा ले जाने से जहां कंपनी को हजारों का प्रतिदिन चपत लग रहा है। वहीं खदान से ग्रामीणों को कोयला ले जाने से नहीं रोगा गया तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी