कोविड टीकाकरण अभियान को उत्सव के रूप में मनाने की अपील

संवाद सहयोगी रामगढ़ समाज सुधारक डा. ज्योतिभा फुले एवं बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:05 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:05 PM (IST)
कोविड टीकाकरण अभियान को उत्सव के रूप में मनाने की अपील
कोविड टीकाकरण अभियान को उत्सव के रूप में मनाने की अपील

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : समाज सुधारक डा. ज्योतिभा फुले एवं बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रविवार को भाजपाइयो ने लोगों के बीच कोविड-19 टीकाकरण अभियान को उत्सव के रूप में मनाने को लेकर गुलाब फूल बांटे। इस दौरान जनप्रतिनिधि प्रदेश, जिला व मंडल के पदाधिकारी, मंच, मोर्चा के पदाधिकारी सहित पार्टी के कार्यकर्ता विशेष अभियान चलाकर कोविड टीकाकरण को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया। साथ ही कहा कि इस टीकाकरण कार्य से कोई भी व्यक्ति वंचित न रह सके। लोगों को कहा कि आप सबों को मालूम है कि प्रधानमंत्री ने इस महत्वाकांक्षी योजना को कितनी संजीदगी से लिया है। इस टीकाकरण कार्य को एक उपलक्ष्य के रूप में लेते हुए सारे कार्यकताओं एवं जनप्रतिनिधियों को बढ़चढ़कर के भाग लेकर सफल बनाना है। जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने बताया कि ज्योतिभा फुले की जयंती के अवसर पर पार्टी द्वारा रामगढ़ के पुराने सदर अनुमंडल अस्पताल से हमलोगों ने टीकाकरण लेने आए सम्मानित व्यक्तियों को जिला के कोरोना वैक्सीनेसन प्रभारी राजू चतुर्वेदी एवं मंडल के प्रभारी ॠषीकेश सिंह के नेतृत्व में पानी की बोतलें, आहार के पैकट, मास्क का वितरण के अलावा सभी टीका लेने आए लोगों को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान टू झारखंड एयर फोर्स एनसीसी के कमान अधिकारी विग कमांडर रंजीत कुमार सिंह पत्नी श्वेता सिंह ने लोगों को अपील किया कि सुरक्षित हैं यह वैक्सीन। जीवन बचाने के लिए यह अवश्य ले। मौके पर गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओपी सिंह, जिला वैक्सीन प्रभारी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, कैंट मंडल प्रभारी ऋषीकेश सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी