जिले में फिर मिले 53 संक्रमित, बढ़ा जांच का दायरा

संवाद सहयोगी रामगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण ने अपना दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है। सबस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:04 PM (IST)
जिले में फिर मिले 53 संक्रमित, बढ़ा जांच का दायरा
जिले में फिर मिले 53 संक्रमित, बढ़ा जांच का दायरा

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण ने अपना दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है। सबसे ज्यादा लोग रामगढ़ क्षेत्र में संक्रमित पाए जा रहे हैं। विशेषकर शहरी इलाके में लोग शारीरिक दूरी के पालन के नियमों में घोर लापरवाही बरत रहे हैं। शहरी क्षेत्र में बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर अब यहां के चिकित्सक भी चिता जाहिर करने लगे हैं। वर्तमान में जिले में आठ हजार 325 लोगों की जांच की रिपोर्ट आनी शेष है। रविवार को दो गंभीर मरीजों को सीसीएल केंद्रीय अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है। अब तक 15 गंभीर मरीज कोविड अस्पताल में इलाजरत हैं, शेष होम आइसोलेशन में हैं। रविवार की देर रात जिले में 53 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 42 संक्रमित मरीज रामगढ़ क्षेत्र से हैं। इसके अलावा गोला क्षेत्र से छह, पतरातू से चार व गोला प्रखंड क्षेत्र से एक संक्रमित की पुष्टि हुई है। जिला प्रशासन द्वारा प्रोटोकाल का पालन करते हुए इनके इलाज के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 354 हो गई है। केवल रामगढ़ क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 218 पहुंच गई है। इधर कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार को जिले के 10 व्यक्तियों की कोरोना से ठीक होने की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी व्यक्तियों को कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने को कहा गया है। ठीक होने के बाद सभी को अनिवार्य रूप से सात दिनों के होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।

chat bot
आपका साथी