प्रखंड व अंचल कार्यालय में सन्नाटा

मतदानकर्मियों के बीच बंटा पौने चार लाख रुपए। संवाद सूत्र पतरातू (रामगढ़) पतरातू प्रखंड कार्यालय के द्वारा वैसे मतदानकर्मियों को मतदान कराने के लिए अग्रिम राशि बीते बुधवार से ही दी जा रही है। शुक्रवार को कुल 232 मतदानकर्मियों के बीच कुल 3 लाख 7

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 09:51 PM (IST)
प्रखंड व अंचल कार्यालय में सन्नाटा
प्रखंड व अंचल कार्यालय में सन्नाटा

संवाद सूत्र, पतरातू (रामगढ़): पतरातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय इधर कुछ दिनों से बिल्कुल सुनसान सा हो गया है। दोनों ही कार्यालयों में आम ग्रामीण नहीं के बराबर आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि ग्रामीणों का काम ना तो अंचल कार्यालय में हो पा रहा है। और ना ही प्रखंड से कोई विकास का काम हो पा रहा है। इस कारण आम ग्रामीण प्रखंड और अंचल कार्यालय का रुख नहीं कर रहे हैं। इधर पतरातू अंचल के अधिकारी सहायक निबंधक निर्वाचक पदाधिकारी भी हैं। इस कारण विधानसभा चुनाव को लेकर पतरातू के अपने कार्यालय में या तो चुनाव से संबंधित काम निपटाते हैं। या फिर मीटिग आदि में रामगढ़ चले जाते हैं। वहीं बीडीओ प्रखंड के मतदान केन्द्रों व क्लस्टरों में घूम-घूम कर वहां सुविधाओं का जायजा ले लेने के कारण प्रखंड कार्यालय में कम ही बैठ पाते हैं। वहीं प्रखंड कार्यालय का पूरा कार्यालय स्टाफ मतदान कर्मियों को अग्रिम भुगतान के कार्य में लगा हुआ है। साथ ही अंचल के कार्यालय कर्मी मतदाता सूची विखंड के काम में पूरी तरह व्यस्त है। इस कारण आम ग्रामीणों का काम पूरी तरह बाधित है।

-

chat bot
आपका साथी