कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिग टेस्ट का आयोजन

संवाद सूत्र भुरकुंडा बिरसा चौक भुरकुंडा स्थित ए ला एंगलाइज स्कूल में मार्शल आ‌र्ट्स शितोरियू कराटे द मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 10:25 PM (IST)
कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिग टेस्ट का आयोजन
कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिग टेस्ट का आयोजन

भुरकुंडा : बिरसा चौक भुरकुंडा स्थित ए ला एंगलाइज स्कूल में मार्शल आ‌र्ट्स शितोरियू कराटे डो फेडरेशन के तत्वावधान में चल रहे कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिग टेस्ट के सफल कराटेकारों को बेल्ट, मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सफल छह कराटेकारों को पुरस्कृत करते हुए स्कूल के प्राचार्य विजयंत कुमार ने कहा कि कराटे आत्मरक्षा का बेहतर साधन है। इससे शरीरिक व मानसिक विकास तो होता है शरीर चुस्त-दुरूस्त भी रहता है। उन्होंने कहा कि सबों खासकर लड़कियों को कराटे का प्रशिक्षण लेनी चाहिए। शिविर में खेल प्रशिक्षक सेंसाई कंचन दास ब्लैक बेल्ट द्वितीय डॉन द्वारा छात्र-छात्राओं कराटे के विभिन्न गुरों का अभ्यास कराया गया। साथ ही इसके लाभों के बावत विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई। पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों में सोनाली कुमारी, मिहिर कुमार, मयंक कुमार, आस्था सिंह, जान्हवी, सृष्टि कुजूर शामिल हैं। शिविर को सफल बनाने में राहुल कुमार, जयकिशोर प्रसाद महतो, बलराम, मोहनलाल बेदिया, गौरव साहू, कुमार विश्वक सेन, रोशन, अनुराग, अजीत, इशरार, सूरजदेव, धर्मेश सोनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी