नो प्लास्टिक और बेटी बचाओ को लेकर किया जागरूक

फोटो 03- ऑटो रिक्शा चालकों के बी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 10:13 PM (IST)
नो प्लास्टिक और बेटी बचाओ को लेकर किया जागरूक
नो प्लास्टिक और बेटी बचाओ को लेकर किया जागरूक

, रामगढ़ : इनरव्हील क्लब रामगढ ने गुरुवार को स्थानीय कांकेबार स्थित पटेल चौक पर खड़े सभीऑटो रिक्शा पर जागरूकता अभियान के तहत सामाजिक कल्याण से संबंधित विभिन्न पोस्टर चिपकाए। इनरव्हील ने जल संचय, सिगल यूज प्लास्टिक व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं से संबंधित संदेश लिखे पोस्टर ऑटो रिक्शा पर चिपकाए। पोस्टरों पर इनरव्हील क्लब के नाम के साथ जल ही जीवन का अमूल्य रत्न, इसको बचाने का करो पर्यत्न, प्लास्टिक की नहीं कोई शान, मिटा दो इसका नामो निशान व बेटी पढाओ बेटी बचाओ आदि पोस्टर में शामिल किया गया है। मौके पर इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने ऑटो चालकों के बीच एक-एक कंबल व कपड़े का थैला भेंट किया गया। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष डॉ. मनबीर कौर ने कहा कि इस प्रकार से ऑटो पर पोस्टर चिपकाने से समाज में जल संचयन, बेटी की शिक्षा, प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण को एक दिशा मिलेगी। इन ऑटो के जगह-जगह जाने पर लोगइन संदेशों को पढ़ेंगे तो उनमें जागरूकता आएगी। समाज में व्याप्त कुरितियों का अंत होगा मौके पर क्लब की अध्यक्षा डॉ. मनबीर कौर, सचिव पिकी गांधी, पीडीसी.शर्मिष्ठा दत्ता, मेंघा बगड़िया, उर्मिला बगड़िया, जसमीत सोनी, निति अरोड़ा, राजेन्द्र बुडवाल व डॉ. अविनाश मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी