प्रखंड में नहीं रहने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र रजरप्पा (रामगढ़) उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार को चितरपुर प्रखंड एवं अंचल काया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:53 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:16 AM (IST)
प्रखंड में नहीं रहने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
प्रखंड में नहीं रहने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र, रजरप्पा (रामगढ़) : उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार को चितरपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय के विभिन्न कमरों में चल रहे कई विभागों की कार्य प्रगति की जानकारी ली। साथ ही बीडीओ कक्ष में बैठकर उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी, कार्य विभाजन, स्टॉक पंजी, कैश बुक, एडवांस पंजी सहित विभिन्न संचिकाओं का गंभीरता से अवलोकन किया। उन्होंने बीडीओ को कार्यालय आने वाले लोगो की सुविधा के लिए कौन सा विभाग कार्यालय के अंदर कहां पर स्थित है, इससे संबंधित सूचना प्रवेश द्वार के समीप लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने राजस्व संबंधित मामलों जैसे म्यूटेशन, रजिस्ट्रेशन, अतिक्रमण सहित सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न पेंशन योजनाओं के संबंध में किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उसके बाद संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की और समय से कार्यों के निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने वैसे अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रखंड मुख्यालय में निवास नहीं कर रहे हैं एवं आसपास के जिलों से आना-जाना कर रहे हैं उनके संबंध में चर्चा करते हुए बीडीओ उदय कुमार को सभी का अनिवार्य रूप से प्रखंड मुख्यालय में निवास करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया एवं इसकी अवमानना करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बीडीओ को नियमित अंतराल पर क्षेत्र भ्रमण करने एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना की समीक्षा करने एवं उसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत सामने आने पर जल्द से जल्द उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी नागेंद्र सिन्हा, एसी जुगनू मिज, चितरपुर बीडीओ उदय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी