आठवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 14213 में से 14206 हुए शामिल

संवाद सहयोगी रामगढ़ जिला में शुक्रवार से आठवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 09:10 PM (IST)
आठवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 14213 में से 14206 हुए शामिल
आठवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 14213 में से 14206 हुए शामिल

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : जिला में शुक्रवार से आठवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा में पहले दिन छात्रों की कुल संख्या 14213 विद्यार्थियों में से 14206 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 107 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिला के पतरातू प्रखंड वन एवं टू, रामगढ़ प्रखंड, मांडू प्रखंड, चितरपुर प्रखंड, दुलमी प्रखंड व गोला प्रखंड के स्कूलों में परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। परीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में संचालित किया जा रहा है। डीएसई ने केबी उच्च विद्यालय लारी में सबसे पहले पहुंचे। यहां परीक्षा केन्द्र में 359 परीक्षार्थी शांतिपूर्ण परीक्षा दे रहे थे। जबकि उच्च विद्यालय, चितरपुर में 205 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन विद्यारलयों का निरीक्षण भी किया।केबी उच्च विद्यालय लारी में रंग-रोगन की स्थिति काफी खराब दिखी तथा शौचालय भी काफी गंदे स्थिति में पाया गया।उच्च विद्यालय, चितरपुर में कैशबुक अपटेड नही पाया गया तथा उक्त विद्यालय में कई घोर अनियमितताएं सामने आई। निरीक्षण में पाया कि सीसीटीवी बिजली कटने के कारण संचालित नही पाया गया। हालात देखकर डीईओ काफी बिफर पड़े। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित विद्यालय प्रधान को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधि अनुसार उचित कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी