खान सुरक्षा सप्ताह पर 24 कर्मी हुए पुरस्कृत

डाड़ी प्रखंड में गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन का समय निध्रारित . फोटो 3 बैठक में मौजूद बाएं से जेई जयप्रकाश पासवान सुशील केसरी बीडीओ राजश्री ललिता बाखाल गिद्दी थाना प्रभारी राजकुमार साहा व अन्य गिद्दी (रामगढ़) डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में गणतंत्र दिवस को लेकर सोमवार को एक बैठक हुई। मौके पर बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रखंड गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों को गणतंत्र दिवस के सुबह 7 बजे प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया। इसके बाद विद्यालयों में झंडोत्तोलन के पश्चात बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि सरकारी योजना पर झांकी निकालने व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। अंत में प्रखंड में झंडोत्तोजन का समय निध्रारित हुआ। इसमें गिद्दी थाना में पूर्वाह्न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 09:14 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 09:14 PM (IST)
खान सुरक्षा सप्ताह पर 24 कर्मी हुए पुरस्कृत
खान सुरक्षा सप्ताह पर 24 कर्मी हुए पुरस्कृत

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : सीसीएल के अरगड़ा प्रक्षेत्र में 20 से 28 जनवरी तक मनाए जा रहे 62वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को गिद्दी परियोजना के उत्खन्न कार्यशाला में खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित आइएसओ रांची के स्वेता सोनी शर्मा, तापिन-परेज निरीक्षण दल टीम के कन्वेनर एससी डे, एसके सिंह, जेएसपी शर्मा, विट्टू कुमार, निलेश शर्मा, धमेंद्र चौधरी, गंगा राम का स्वागत पदाधिकारियों ने बुके देकर व माल्यार्पण कर किया। मौके पर आइएसओ स्वेता सोनी शर्मा व कन्वेनर एससी डे ने उपस्थित कर्मियों को सुरक्षा नियमों का कठोरतापूर्वक अनुपाल करने को कहा। साथ ही सुरक्षा के प्रति लिए गए संकल्प का अनुपालन करें, ताकि दुघर्टना की पुनरावृति न हो सके। इसके पश्चात निरीक्षण दल ने चालू खदान व मशीनों की रख-रखाव की जांच की। इस दौरान खान कर्मी चंद्रशेखर सिंह, रविद्र कुमार, नरेश बेदिया ने खान दुर्घटना में घायल राजा राम को मॉक ड्रिल के माध्यम से घायल को तत्काल प्राथमिक सहायत उपलब्ध करा अस्पताल भेजने की कला का प्रस्तुत किया। सुरक्षा समारोह में बेहतर कार्य करने वाले 24 सेफ कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें उमेश मिश्रा, प्रदीप सिंह, नरेश बेदिया, डोमन राणा, आसताब अली, कमलनाथ, सीता साव, पीसी राजवंशी, एफ, मोहम्मद, डीबी मिश्रा, युनूस खान, रविद्र कुमार, प्रभात कुमार, बोधा उरांव, इम्तियाज, विरेंद्र महतो, सिकंदर मुंडा, चंदन यादव, डोमिया राम, सुरेश महतो, संतोष दास, आरपी मिश्रा, रोहित महतो, पुनीत ठाकुर शामिल हैं। इसके पूर्व कनवेनर एससी डे ने झंडोत्तोलन किया। जबकि मैनेजर आरके सिन्हा ने सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाया। साथ ही कोल इंडिया में मारे गए कर्मियों के याद में एक मीनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी। समारोह का संचालन चंद्रीका ठाकुर ने किया। मौके पर गिद्दी पीओ एकेबी सिंह, मैनेजर आरके सिन्हा, ओएस राठौर, कुमुद रंजन, चंद्रशेण सिंह जोधा, एसपी सिंह, धीरेंद्र कुमार, केके दत्ता, सिकंदर कुमार, आरके ठाकुर, राजकुमार, सुभाष कुमार, विनोद सिंह, राजेश सिंह, नारायण प्रसाद, कृष्णा साव, देवनाथ महली, अशोक कुमार, विनोद शर्मा, संतोष दास, अशोक शर्मा, सुधीर सिंह समेत दर्जनों अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

.

chat bot
आपका साथी