-छात्र संघ चुनाव को लेकर सौंपी गई जिम्मेदारी

संवाद सहयोगी रामगढ़ विनोबा भावे विश्वविद्यालय में होनेवाले छात्र संघ चुनाव को लेकर आजसू छात्र संघ की बैठक मंगलवार को आजसू जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में विनोबा भावे विश्वविद्यालय कमिटी व विश्वविद्यालय अंतर्गत कॉलेज कमिटी के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में चुनावी रणनीति तय करते हुए विश्वविद्यालय कमेटी व कॉलेज कमेटी के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। बैठक में छात्र संघ पदाधिकारियों व छात्रों को संबोधित करते हुए विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि आगामी नौ फरवरी को छात्र संघ चुनाव की तिथि निर्धारित है। चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर उन्होंने आजसू छात्र संघ के उद्देश्यों व उपलब्धियों से छात्रों को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:29 PM (IST)
-छात्र संघ चुनाव को लेकर सौंपी गई जिम्मेदारी
-छात्र संघ चुनाव को लेकर सौंपी गई जिम्मेदारी

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में होनेवाले छात्र संघ चुनाव को लेकर आजसू छात्र संघ की बैठक मंगलवार को आजसू जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में विनोबा भावे विश्वविद्यालय कमिटी व विश्वविद्यालय अंतर्गत कॉलेज कमिटी के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में चुनावी रणनीति तय करते हुए विश्वविद्यालय कमेटी व कॉलेज कमेटी के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। बैठक में छात्र संघ पदाधिकारियों व छात्रों को संबोधित करते हुए विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि आगामी नौ फरवरी को छात्र संघ चुनाव की तिथि निर्धारित है। चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर उन्होंने आजसू छात्र संघ के उद्देश्यों व उपलब्धियों से छात्रों को अवगत करने की बात कही। इस बाबत उपस्थित पदाधिकारियों ने ²ढसंक्लपित होकर निर्देशों का पालन कर विश्वविद्यालय चुनाव में परचम लहराने की बात कही। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश कुमार महतो व विशिष्ट अतिथि रामगढ जिला मीडिया प्रभारी जयकिशोर महतो मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता देवा महतो व संचालन उमेश कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रुप से विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज, संदीप महतो, मनोज कुमार, कुमार अभिषेक, अमित कुमार दास, नीतिश निराला, अजय कुमार महतो, खेमलाल महतो, बालदेव कुमार, रोशन कुमार, कमलेश महतो, करण कुमार, सूरज कुमार, मनीष कुमार सिंह, बिशु रजवार, दीपक कुमार, राहुल रंजन, मिथिलेश कुमार, रोहित कुमार, सागर कुमार, मनोहर कुमार महतो, किशोर महतो आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी