रैली निकाल स्वस्थ रहने का दिया संदेश

फोटो नं. 21 स्वच्छता अभियान में शामिल सेना के लोग संवाद सूत्र भुरकुंडा युवा जन क्रांति सेना के तत्वावधान में शनिवार को लंबगा पंच बहिनी मंदिर फाटक व पतरातू डैम परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को भी इसके प्रति प्रेरित किया। इस दौरान सेना के लोगों ने मंदिर परिसर व फाटक के आसपास फैले कुडा-कचरा को झाड़ू बेलचा आदि के माध्यम एकत्रित करके साफ-सफाई की। साथ डैम परिसर के आसपास भी स्वच्छता अभियान चलाते हुए कहा कि अपने घर व आसपास के क्षेत्र को साफ-सूथरा रखना हमसबों का दायित्व है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:56 PM (IST)
रैली निकाल स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रैली निकाल स्वस्थ रहने का दिया संदेश

संवाद सूत्र, भुरकुंडा : रीवर साइड भुरकुंडा स्थित बुधबाजार दोतल्ला पंचायत, सौंदा डी पंचायत, जवाहरनगर, भुरकुंडा सहित कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायतों में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को फिट इंडिया साइकिल दिवस मनाया गया। साइकिल रैली पंचायत भवन से स्वस्थ्य भारत-समृद्ध भारत के नारे के साथ निकली, जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए लोगों को स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है। इस दौरान साईकिल से भ्रमण कर रहे जनप्रतिनिधि सहित आमजनों व विद्यार्थियों ने साइकिल चलाएं स्वस्थ रहें का नारा भी लगाया। वहीं सौंदा डी पंचायत भवन से शुरू हुआ फिट इंडिया साइकिल दिवस कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा व पंचायत समिति प्रतिनिधि डब्लू पांडेय के नेतृत्व संपन्न हुआ। मौके पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों एव ं पंचायतवासियों को इसके फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संतोष शर्मा, संजीत चौधरी, संतोष रजक सहित पंचायत दर्जनों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। वहीं जवाहरनगर पंचायत में भी मुखिया प्रदीप मांझी के नेतृत्व में फिट इंडिया साईकिल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में पंसस सीमा मुखर्जी, राजेश मिश्रा, सरस्वती शर्मा, लीला सागर, साक्षरता प्रेरक भोला प्रसाद कुशवाहा, सुरेश नायक, पारस, बसंत नारायण महथा, मनेश्वर महली, अजय साहू आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी