ट्रैक्टर दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत

संवाद सूत्र,अरगड्डा (रामगढ़): हेसला पुल मुख्य सड़क स्थित शुक्रवार शाम ऑटो व अवैध बालू लदे ओवरलोड ट्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:27 PM (IST)
ट्रैक्टर दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत
ट्रैक्टर दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत

संवाद सूत्र,अरगड्डा (रामगढ़): हेसला पुल मुख्य सड़क स्थित शुक्रवार शाम ऑटो व अवैध बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर की टक्कर में एक महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से एक वृद्ध की मौत इलाज के दौरान रांची रिम्स में देर रात शुक्रवार को मौत हो गई। इस संबंध में हेसला करमाली टोला निवासी रामचंद्र करमाली ने बताया कि दुर्घटना के बाद रांची रिम्स में इलाज के दौरान मेरे नाना जेठू करमाली की मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार गांव सोलिया पतरातू में शनिवार को किया गया। इधर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर शनिवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामगढ़ समशुद खान ने कहा है, कि सिरका-रामगढ़ की सड़कों पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर खुलेआम दौड़ती है। ट्रैकर चालकों के पास लाइसेंस तक नहीं है। सड़कों पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर तेज गति से दौड़ने से लगातार दुर्घटना सामने आ रही है। जिस पर कार्रवाई नहीं होती है।

chat bot
आपका साथी