राष्ट्रीय सेवा मंच ने गरीबों के बीच बांटे भोजन

राष्ट्रीय सेवा मंच (एक समाज सेवी संस्था) भुरकुण्डा द्वारा साप्ताहिक बाजार में प्रत्येक सप्ताह की भांति इस रविवार को भी दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से दातुन-पत्तल बेचने आये गरीब-असहाय महिला-पुरूष व बच्चों के बीच भोजन का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 09:46 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:19 AM (IST)
राष्ट्रीय सेवा मंच ने गरीबों के बीच बांटे भोजन
राष्ट्रीय सेवा मंच ने गरीबों के बीच बांटे भोजन

संवाद सूत्र, भुरकुंडा : राष्ट्रीय सेवा मंच (एक समाज सेवी संस्था) भुरकुंडा द्वारा साप्ताहिक बाजार में दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से दातून-पत्तल बेचने आए गरीब-असहाय महिला-पुरुष व बच्चों के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस दौरान मंच के संस्थापक जगतार सिंह, अध्यक्ष डब्लू सिंह, समाजसेवी डॉ. जयश्री मेहता व उमाशंकर जायसवाल ने करीब 105 गरीबों के बीच भोजन का वितरण किया। मौके पर मंच के लोगों ने कहा कि सबों के सहयोग से यह कार्य निरंतर आगे भी चलता रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में रिजवान खान, संजन सिंह रितिका भोगता, श्याम सिंह, जीवन गुप्ता, डॉ. आरएन प्रसाद, अशोक झा, कन्हैया कुमार सहित दर्जनों लोगा विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी