रोटरी ने लगाया निश्शुल्क मोतियाबिद जांच शिविर

रोटरी क्लब ऑफ भुरकुंडा के तत्वावधान में भुरकुंडा बाजार स्थित भारत मेडिकल हॉल में रविवार को निश्शुल्क नेत्र जांच सह मोतियाबिद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:19 AM (IST)
रोटरी ने लगाया निश्शुल्क मोतियाबिद जांच शिविर
रोटरी ने लगाया निश्शुल्क मोतियाबिद जांच शिविर

संवाद सूत्र, भुरकुंडा : रोटरी क्लब ऑफ भुरकुंडा के तत्वावधान में भुरकुंडा बाजार स्थित भारत मेडिकल हॉल में रविवार को निश्शुल्क नेत्र जांच सह मोतियाबिद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन ओंकार आई मिशन के निदेशक राजेश नेगी, रोटरी के अध्यक्ष विजय कुमार, सचिव भूपेंद्र सिंह सैनी उर्फ जीबू व परमजीत सिंह धामी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में ओंकार आई मिशन रामगढ़ से आये डॉ. इफ्तेखार व नेत्र सहायक पी. मोहन्ता द्वारा करीब 72 लोगों की नेत्र जांच की गई। इसमें 30 लोग मोतियाबिन्द के मरीज पाये गए। मरीजों को उचित परामर्श देते हुए डॉ. इफ्तेखार ने कहा कि आंखों में हल्की-फुल्की भी तकलीफ होने पर चिकिस्तीय परामर्श जरूर लें। क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया शिविर में पाए गए तीसों मरीजों को निश्शुल्क ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए आगामी 26 दिसंबर को 2 बजे तक ओंकार आई मिशन हास्पिटल रामगढ़ पहुंचना होगा। जहां सभी मरीजों का निश्शुल्क ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण रांची के प्रसिद्ध आई सर्जन डॉ. नवीन कुमार द्वारा की जाएगी। शिविर को सफल बनाने में प्रवीण शर्मा, मुख्तार सिंह, अजय गोयल, श्रीकांत गुप्ता, सुनील प्रसाद, राम अवतार प्रसाद, मनदीप कौर, संजय अग्रवाल, धनंजय अग्रवाल, एनपी सिन्हा, आरपीराणा सहित दर्जनों लोगों का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी