कराटे आत्मरक्षा का सर्वोतम कला : प्रमोद प्रकाश

पतरातू (रामगढ़) पतरातू स्थित एसएस जमा दो हाई स्कुल में शनिवार को विशेष कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इस प्रशिण शिविर में संसाई विकास पाठक ने स्कूल के बच्चों खास कर छात्राओं को काता कुमिते व किहान का प्रशिक्षण दिया। इसके साथ कुबुडु के तहत लाठी चाकु नॉन चाकु आदि चलाने का भी प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 09:16 PM (IST)
कराटे आत्मरक्षा का सर्वोतम कला : प्रमोद प्रकाश
कराटे आत्मरक्षा का सर्वोतम कला : प्रमोद प्रकाश

संवाद सूत्र, पतरातू (रामगढ़) पतरातू स्थित एसएस जमा दो हाई स्कूल में शनिवार को विशेष कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में संसाई विकास पाठक ने स्कूल के बच्चों को खास कर छात्राओं को काता, कुमिते व किहान का प्रशिक्षण दिया। इसके साथ कुबुडु के तहत लाठी, चाकू, नॉन चाकू आदि चलाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य प्रमोद प्रकाश सिंह ने कहा वर्तमान परिवेश में बच्चियों को भी अपने आपको मजबूत और सक्षम बनाने के लिए कराटे का प्रशिक्षण लेना जरूरी हो जाता है। इस मौके पर श्रेया कुमारी व रविशंकर महतो ने प्रशिक्षण कार्य में सहयोग किया। इस मौके पर मंजु देवी, सरीता सिन्हा, अंशु नीलम तिर्की, अजय कुमार, आनंद कुमार, राजीव सिंह, नुर आलम आजमी, तौसिफुल हक, विनोद कुशवाहा, विवेक उरांव आदि शिक्षक व शिक्षिका शामिल थे।

chat bot
आपका साथी