दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

बरकाकाना डीएवी बरकाकाना में डीएवी सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सिलेंस डीएवी कालेज मैनेजिग कमेटी नई दिल्ली के तहत आयोजित दो दिवसीय गणित व विज्ञान कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ। इससे पूर्व विषय विषेषज्ञ ने अलग-अलग विषय मसलन गणित व विज्ञान विषय पर आधारित पर कई जानकारियां दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 09:12 PM (IST)
दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

संवाद सहयोगी, बरकाकाना : डीएवी बरकाकाना में डीएवी सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सिलेंस डीएवी कॉलेज मैनेजिग कमेटी नई दिल्ली के तहत आयोजित दो दिवसीय गणित व विज्ञान कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ। इससे पूर्व विषय, विषेषज्ञ ने अलग-अलग विषय मसलन गणित व विज्ञान विषय पर आधारित पर कई जानकारियां दी। जीव विज्ञान में हजारीबाग के नवीन शंकर साह ने प्रोटीन स्ट्रक्चर, डीएवी उरीमारी के डी मंडल ने अप्लीकेशन ऑफ बायो टेक्नॉलोजी, भरेचनगर के आलोक कुमार ने यूरीन के संबंध में जानकारियां दीं। डीएवी बरकाकाना के महेश प्रसाद, आरके झा, डीएवी बरकाकाना के एच विश्वास ने आईसीटी बेसिक, वी विश्वकर्मा, एम शर्मा ने डेसीमल नंबर एंड राउंडींग ऑफ नंबर, एपी सिन्हा ने संबंधित विषय की जानकारी दी। समापन समारोह के दौरान विभिन्न स्कूल डीएवी हजारीबाग, डीएवी कोडरमा, तापिन नार्थ, चैनपुर, भरेचनगर, रजरप्पा, उरीमारी, पतरातू, बरकाकाना के सभी प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी सह डीएवी बरकाकाना प्रचार्या डा, उर्मिला सिंह ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच आपसी सांमजस्य होना चाहिए। ताकि शिक्षक बच्चों के होने वाली छोटी-छोटी दिक्कतों को समझकर उसे हल कर सकें ।

chat bot
आपका साथी