अब व्यवसायियों को प्याज का रखना होगा निर्धारित स्टॉक

अब जिले के थोक प्याज व्यवसायियों को अपने प्याज का स्टाक निर्धारित रखना होगा। इसको लेकर सरकार के स्तर पर निर्देश उपायुक्त को दिया गया है। उपायुक्त ने इस आदेश का अनुपालन करने का निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 08:44 PM (IST)
अब व्यवसायियों को प्याज का रखना होगा निर्धारित स्टॉक
अब व्यवसायियों को प्याज का रखना होगा निर्धारित स्टॉक

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : अब जिले के थोक प्याज व्यवसायियों को प्याज का निर्धारित स्टॉक रखना होगा। इसको लेकर उपायुक्त को सरकारी स्तर पर निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने इस आदेश का अनुपालन करने का निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है। इसमें उल्लेख किया है कि प्याज के थोक व्यवसायियों को 25 टन ही प्याज का स्टॉक रखना होगा। इस बाबत बाजार समिति के सुपर वाइजर गुलाब प्रसाद ने मौखिक निर्देश प्याज के थोक व्यवसायियों को दे दिया है। इधर स्टॉक निर्धारित रखने को लेकर दिए गए निर्देश के बाद से व्यवसायी भी असमंजस में हैं। उन्होंने कहा कि एक गाड़ी प्याज करीब 30 टन बाजार में आता है। ऐसे में वे कैसे पांच टन घटाकर माल मंगवाएंगे। पूछने पर प्याज व्यवसायी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि इस आदेश से प्याज की कीमत और बढ़ेगी। क्योंकि एक गाड़ी में 30 टन प्याज आता है। ऐसे में अब यहां के व्यवसायी प्याज मंगवाना ही बंद कर देंगे। इससे प्याज की कमी होगी और इसकी कीमत बाजारों में और बढ़ेगी। बाजार समिति के सुपरवाइजर गुलाब प्रसाद ने बताया कि बोर्ड से उन्हें इस आशय का आदेश मिला है। इसके बाद उन्होंने स्टॉक की भी जांच बाजार समिति परिसर में स्थित दुकानों में की। इस दौरान दुकानों में कहीं भी 25 टन का स्टाक नहीं दिखा। इस बाबत रिपोर्ट भी उन्होंने बोर्ड में किया है। सुपरवाइजर ने बताया कि प्रत्येक दिन उन्हें प्याज से संबंधित रिपोर्ट बोर्ड को देनी है।

chat bot
आपका साथी