चार लोगों पर ट्रेनिग सेंटर में घुस कर मारपीट करने का आरोप

बड़का चुंबा निवासी उषा देवी ने गांव के चार लोगों पर ट्रेनिग सेंटर में प्रवेश कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उषा देवी ने गिद्दी पुलिस को लिखित शिकायत की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 07:41 PM (IST)
चार लोगों पर ट्रेनिग सेंटर में घुस कर मारपीट करने का आरोप
चार लोगों पर ट्रेनिग सेंटर में घुस कर मारपीट करने का आरोप

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : बड़का चुंबा निवासी उषा देवी ने गांव के चार लोगों पर ट्रेनिग सेंटर में प्रवेश कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उषा देवी ने गिद्दी पुलिस को लिखित शिकायत की है। कहा है कि बूथ नंबर 290 में वह गुरुवार को वोटिग करने गई थी। इस दौरान बूथ के अंदर खड़े गांव के दिलरंजन महतो ने अश्लील टिप्पणी कर कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करती है, फिर जलील होकर इस बार वोट देने आती है। इसके साथ महिलाओं ने भी विरोध किया था। इसके बाद मतदान देकर बाहर चले गए थे। पुन: शुक्रवार की सुबह सात बजे अपने पति शशिभूषण प्रसाद के साथ ट्रेनिग सेंटर पहुंची, तो पहले से घात लगाकर बैठे दिलरंजन महतो, उसका भाई, बहन मनी देवी, भगना अनिश रंजन मारपीट करने लगे। इस दौरान दिलरंजन महतो, अनिष रंजन व मनी देवी ने मेरे पति के साथ मारपीट की है। बाद में शोरगुल होने पर लोगों को देखकर वे लोग अपनी बाइक छोड़कर भाग गए।

chat bot
आपका साथी