आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी गई योजनाओं की जानकारी

बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविकाओं को योजनाओं की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:25 PM (IST)
आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी गई योजनाओं की जानकारी
आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी गई योजनाओं की जानकारी

संवाद सूत्र, चंदवा : बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविकाओं को योजनाओं की जानकारी दी गई। पर्यवेक्षिका ज्योति बाला ने उपस्थित सेविकाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, कन्यादान योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी। योजनाओं की जानकारी देते संबंधित फार्म भरने के साथ अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने की बात कही। बेटियों पर चर्चा करते कहा कि समाज में बेटियों के जन्म पर नकारात्मक सोच, कन्या भ्रूण हत्या, बाल-विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों, बालिकाओं के लिगानुपात में कमी, शिक्षा की कमजोर स्थिति को सामूहिक सहभागिता से दूर भगाना है। सेविकाओं से कहा गया कि समर्पित भाव से कार्य करें और योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाएं। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनपत्र भरने समेत अन्य जानकारियां दी गईं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिव्यांग वोटरों का सर्वे कर संबंधित जानकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही गई। मौके पर शोभा देवी, मीना देवी, माग्रेट कुजूर, अंजु देवी, मंजरी देवी, पूर्णिमा देवी, सबिता देवी, दयावन्ती देवी, देवन्ती देवी, तारा देवी, लक्ष्मी देवी, कमला देवी, कवित्री नगेशिया, सुषमा वैद्य, पद्मा देवी समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी