माटी कारीगरों को जिला प्रशासन करेगा प्रोत्साहित

जिला प्रशासन माटी कारीगरों को प्रोत्साहित करेगा। इसके लिए उपायुक्त ने सभी मातहत अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिया है कि कैन्ट एरिया नगर परिषद् क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार में इन मिट्टी के दीया बर्तन आदि बेचने वालों को इनके उत्पादों की बिक्री के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाय ताकि इनके उत्पादों का समुचित दाम इन्हें मिल सके।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:44 PM (IST)
माटी कारीगरों को जिला प्रशासन करेगा प्रोत्साहित
माटी कारीगरों को जिला प्रशासन करेगा प्रोत्साहित

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : जिला प्रशासन माटी कारीगरों को प्रोत्साहित करेगा। इसके लिए उपायुक्त ने सभी मातहत अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिया है । कहा है कि कैन्ट एरिया, नगर परिषद् क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार में इन मिट्टी के दीया, बर्तन आदि बेचने वालों को इनके उत्पादों की बिक्री के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाय ताकि इनके उत्पादों का समुचित दाम इन्हें मिल सके। साथ ही यह भी आदेश दिया है कि इन विक्रेताओं से किसी भी प्रकार का कर या शुल्क नहीं वसूला जाय। ऐसे मिट्टी कारीगरों को स्थानीय प्रशासन हर संभव सहयोग व सहायता प्रदान करे। ताकि उन्हें मिट्टी के दीये आदि बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी