खान बचाव प्रतियोगिता में रेस्क्यू टीम ने किया कौशल प्रदर्शन

संवाद सहयोगी रामगढ़ सीसीएल माइन्स रेस्क्यू स्टेशन में सोमवार से दो दिवसीय अंतर क्षेत्रिय खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में सीसीएल एरिया की दस टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता में रेस्क्यू टीम ने अपनी जबरदस्त कौशल दिखाकर निर्णायकों की वाहवाहीं लूटी। कार्यक्रम का समापन 22 अक्टूबर को कयिा जाएगा। इसमें बेहतर करने वाली टीम को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया जाएगा। इससे पूर्व प्रतियोगिता की शुरूआत झंडोत्तोलन कर एवं कारपोरेट सीसीएल गीत बजाकर किया गया। मुख्य निर्णायक डायरेक्टर माइन्स सेफ्टी रांची उज्जवल ताह की भूमिका में मौजूद थे। बाद में सभी ऐरिया से आई टीमों ने मार्च पास्ट की। साथ ही प्राथमिक उपचार के लिए टेस्ट थ्यूरी टेस्ट एवं स्टुटेचरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेस्क्यू एवं रिकवरी प्रतियोगिता सारूबेडा अंड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:37 PM (IST)
खान बचाव प्रतियोगिता में रेस्क्यू टीम ने किया कौशल प्रदर्शन
खान बचाव प्रतियोगिता में रेस्क्यू टीम ने किया कौशल प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : सीसीएल माइन्स रेस्क्यू स्टेशन में सोमवार से दो दिवसीय अंतर क्षेत्रिय खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में सीसीएल एरिया की दस टीमें भाग ली है। प्रतियोगिता में रेस्क्यू टीम ने अपन जबरदस्त कौशल प्रदर्शन कर निर्णायकों की वाहवाहीं लूटी। कार्यक्रम का समापन 22 अक्टूबर को किया जाएगा। इसमें बेहतर करने वाली टीम को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया जाएगा। इससे पूर्व प्रतियोगिता की शुरूआत झंडोत्तोलन कर एवं कारपोरेट सीसीएल गीत बजाकर किया गया। मुख्य निर्णायक डायरेक्टर माइन्स सेफ्टी रांची उज्जवल ताह की भूमिका में मौजूद थे। बाद में सभी ऐरिया से आई टीमों ने मार्च पास्ट की। साथ ही प्राथमिक उपचार के लिए टेस्ट थ्यूरी टेस्ट एवं स्टुटेचरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेस्क्यू एवं रिकवरी प्रतियोगिता सारूबेडा अंडर ग्राउंड माइन्स में किया जाएगा। जहां खान में फंसे कर्मियों को निकालने की प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि डिप्टी डीजी धनबाद डीके साहु, सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, डीटी वीके श्रीवास्तव, डीटी पीएंड पी भोला सिंह, डीपी आरएस महापात्रो, डीएफ एनके अग्रवाल मौजूद रहेंगे। अतिथियों द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में अरगड्डा, बरका-सयाल, कुजू, हजारीबाग, कथारा, धोरी, एनके, पिपरवार, बी एंड के, मगध-आम्रपाली एरिया की टीम शामिल हुए है। यह आयोजन को माइन्स रेस्क्यू स्टेशन रामगढ़ एवं सारूबेडा यूजी माइंस में किया जा रहा है। मौके पर महाप्रबंधक रेस्क्यू आरके सिन्हा, विकास कुमार, बीके पटेल, व्योमकेश कुमार, प्रतिक चौधरी, तुलसी बेदिया, संजय सिन्हा, मनोज शर्मा, शमसाद, संजय गोगराई, केशव, अविनाश, राजेश, साईनाथ, रवि रमण प्रसाद, नंदलाल, सुधांशु आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी