अच्छे लोगों की होती है अच्छी पहचान : एसपी

रांची रोड स्थित सिद्धि विनायक के सभागार में रविवार की शाम जिला पुलिस की ओर से विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:25 PM (IST)
अच्छे लोगों की होती है अच्छी पहचान : एसपी
अच्छे लोगों की होती है अच्छी पहचान : एसपी

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : रांची रोड स्थित सिद्धि विनायक सभागार में रविवार की शाम जिला पुलिस की ओर से विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें निवर्तमान एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर को भावभीनी विदाई व नए एसडीपीओ अनुज उरांव का स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि राधा प्रेम किशोर जैसे अधिकारी का काम करने का तरीका कुछ अलग है। वे एक सुलझे हुए व्यक्ति हैं। इनसे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सीख की जरूरत है। अच्छे लोगों की अच्छी पहचान होती है चाहे वह जहां भी रहे। इन्हें जो भी आदेश दिया जाए हुए आदेश का पालन करने में आगे रहना इनकी आदत है। काम करने के प्रति अलग जज्बा है। उनकी कोशिश रही है कि स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हर समय अपने कामों को बेहतर किया जाए। समारोह में एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने कहा कि 20 माह के कार्यकाल में रामगढ़ की जनता का काफी सहयोग मिला। समारोह में स्वागत भाषण सार्जेंट मेजर मंशु गोप व संचालन समाजसेवी कमल बगड़िया ने किया। समारोह में अभियान एसपी गुलशन तिर्की, पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो, मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय, रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार, पतरातू इंस्पेक्टर विद्याशंकर, रामगढ़ चेंबर अध्यक्ष विमल बुधिया, पूर्व अध्यक्ष अनूप कुमार, मनजी सिंह, विजय मेवाड़, उमेश राजगढि़या, उमेश कुशवाहा, अजय करमाली सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी