सतर्कता बैठक में जीएम ने किया समस्याओं का निदान

सतर्कता जागरुकता को लेकर सोमवार को अरगड्डा महाप्रबंधक ने स्टेक होल्डर के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:23 PM (IST)
सतर्कता बैठक में जीएम ने किया समस्याओं का निदान
सतर्कता बैठक में जीएम ने किया समस्याओं का निदान

संवाद सूत्र, अरगड्डा(रामगढ़) : सतर्कता जागरुकता  को लेकर सोमवार को अरगड्डा महाप्रबंधक ने स्टेक होल्डर के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता अरगड्डा महाप्रबंधक एके सिंह व संचालन विवेक कुमार ने किया। बैठक में अरगड्डा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों के संबंधित ठेकेदार, स्कूल प्रतिनिधि, बैंक प्रतिनिधि, डाकघर प्रतिनिधि ने अपनी अपनी समस्याएं रखी। ठेकेदारों ने लेट पेमेंट, कोल नेट, बस किराए में देरी इसके अलावा जीएसटी, डाकघर के बिल्डिग, स्कूल की समस्या सहित कई समस्याएं लोगों ने रखी। सभी समस्याओं के संबंध में महाप्रबंधक ने सम्बंधित अधिकारी से पूछताछ की और समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही। बैठक में विमल कुमार, यूसी गुप्ता, कृष्ण मुरारी, अरबिन्द कुमार, एसएन तिवारी, अमरेंद्र कुमार सहित कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी