मतदाताओं को जागरूक करने को ले डीसी ने की अपील

रामगढ़ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले के विभिन्न मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोयलांचल के मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग की अपील की। डीसी ने कहा कि लोग अपने रोजगार के लिए माइनिग गतिविधियों पर आश्रित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:22 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:22 PM (IST)
मतदाताओं को जागरूक करने को ले डीसी ने की अपील
मतदाताओं को जागरूक करने को ले डीसी ने की अपील

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले के विभिन्न मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोयलांचल के मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग की अपील की। डीसी ने कहा कि लोग अपने रोजगार के लिए माइनिग गतिविधियों पर आश्रित हैं। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि उन्हें उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाए। ़खासकर वैसे इलाके जहां पर लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 40 फ़ीसदी से कम रहा है वहां पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। बैठक में श्री सिंह ने कहा कि हालांकि मतदान के दिन जिला प्रशासन की तरफ से अवकाश घोषित किया जाता है। उसके बावजूद देखा जाता है कि कई जगहों पर मतदान के दिन भी कारखाने या अन्य कार्यालय खुले रहने के कारण लोग मतदान नहीं कर पाते हैं। ऐसा किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए। श्री सिंह ने जिले के विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों से भी माइनिग क्षेत्रों में किस प्रकार से मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाए इस पर सुझाव मांगे जिस पर प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया की कई जगहों पर लोग सेवानिवृत्त हो चुके हैं उसके बावजूद उनका नाम मतदाता सूची से नहीं हटा है। इसके कारण कुछ माइनिग क्षेत्रों में कम मतदान प्रतिशत दर्ज किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जो लोग क्षेत्र में होते हुए भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर रहे हैं उन्हें उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाए।

chat bot
आपका साथी