सीआईएसएफ बैरेक में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

पतरातू थर्मल (रामगढ) पीवीयुएनएल सीआईएसएफ बैरेक में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:49 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:49 PM (IST)
सीआईएसएफ बैरेक में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस
सीआईएसएफ बैरेक में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

संवाद सूत्र, पतरातू थर्मल (रामगढ): पीवीयूएनएल सीआईएसएफ बैरेक में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस क्रम में देश के सभी राज्यों के देश सेवा में शहीद हुए पुलिस जवानों को याद किया गया। साथ ही शोक शस्त्र कार्यवाई की गई। मौके पर मुख्य रूप से पीवीयूएनएल सीआईएसएफ के उप कमांडेंट पीके प्रधान द्वारा 21 जनवरी 1959 में चीन सीमा पर शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की वीरता से जवानों को अवगत कराया। साथ ही पुलवामा हमले में हुए हताहत जवानों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। वहीं सीआईएसएफ के विभिन्न ईकाईयों में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए महावीर प्रसाद गोदरा, राजेन्द्र प्रसाद, दिनाकर मुखोपाध्याय, निर्मल तिग्गा, दिलीप कुमार तिवारी, पंकज कुमार को भी शत-शत नमन कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, एनएम एक्का, केपी मायती, एचआर मोहंती के अलावा सैकडों सीआईएसएफ के जवान कार्यक्रम में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी