सार्वजनिक हनुमान मंदिर का होगा पुनर्निर्माण

चितरपुर कुरमी टोला स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य को लेकर रविवार को छत ढलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान यहां लोगो की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:16 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:16 PM (IST)
सार्वजनिक हनुमान मंदिर का होगा पुनर्निर्माण
सार्वजनिक हनुमान मंदिर का होगा पुनर्निर्माण

संवाद सूत्र, चितरपुर : चितरपुर कुरमी टोला  स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य को लेकर रविवार को छत ढलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान यहां लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सुनीता चौधरी व विशिष्ट अतिथि चितरपुर जिला पार्षद गोपाल चौधरी, पवन शर्मा, आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, प्रखंड प्रमुख जूली गुप्ता, मुखिया रीना देवी  मौजूद थीं। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विधि विधान के साथ मंदिर पुनर्निर्माण कार्य को लेकर छत ढलाई कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन टेकलाल महतो ने किया।  इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत माल्यार्पण व बुके देकर किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि भानुप्रकाश महतो, जगदीश महतो सहित जनक साव, बैजनाथ महतो, रामफल चौधरी, शीला चौधरी, देवंती देवी, सुशीला देवी, मंजू देवी, ममता देवी, अनिता देवी, लखेश्वर चौधरी, दिनेश चौधरी, भेदों महतो, कजरु चौधरी सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी