प्रबंधन व रैयत के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता

जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा को लेकर सीसीएल हजारीबाग एरिया के चरही स्थित जीएम कार्यालय में इचाकडीह के रैयतों व प्रबंधन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:11 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:11 PM (IST)
प्रबंधन व रैयत के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता
प्रबंधन व रैयत के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता

संवाद सूत्र, घाटो : जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा को लेकर सीसीएल हजारीबाग एरिया के चरही स्थित जीएम कार्यालय में इचाकडीह के रैयतों व प्रबंधन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता में जमीन को लेकर कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में 23 अक्टूबर को पुन: एरिया में बैठक कर जमीन संबंधी समस्याओं को हल करने का निर्णय लिया गया। इसमें रांची दरभंगा हाउस के वरीय पदाधिकारी सहित तीनों परियोजनाओं के पीओ व रैयतों को उपस्थित रहने पर सहमति बनाई गई। बैठक में प्रबंधन की ओर से जीएम ए दत्तार, झारखंड परियोजना के पीओ जेएन गुप्ता व विस्थापित रैयत इचाकडीह की ओर से अध्यक्ष जगदीश रजवार, सचिव विनोद रजवार, उपाध्यक्ष देवनंदन रजवार, लखन रजवार सहित महेश रजवार, बालेश्वर रजवार, मुकेश रजवार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी