तीन दिवसीय तरूण शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

प्रखंड मुख्यालय स्कूल परिसर में चल रहे स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से तरूण शिक्षा कार्यक्रम उड़ान के तहत प्रखंड के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:22 AM (IST)
तीन दिवसीय तरूण शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
तीन दिवसीय तरूण शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : प्रखंड मुख्यालय स्कूल परिसर में चल रहे स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से तरूण शिक्षा कार्यक्रम उड़ान के तहत प्रखंड के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हो गया। इसमें बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए शिक्षा के प्रति तैयार करने की बात कहीं गई। साथ ही योजनाओं को धरातल पर उतारकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया गया। इससे पूर्व प्रशिक्षण शिविर का प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेश चौधरी व बीपीओ मिथुन कुमार सागर ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। बीइइओ ने कहा कि तरूण शिक्षा कार्यक्रम उड़ान राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी परियोजना है। यह पिछले 13 वर्षों से राज्य में संचालित है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा छह, सात, आठ एवं नौवीं कक्षा में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके आयु अनुकूल जीवन कौशल की शिक्षा देना हैं, ताकि छात्र-छात्राओं का सकारात्मक एवं समग्र विकास को बढ़ावा दिया जा सके। उन्हें भविष्य में आने वाली चुनौतियों को धैर्यपूर्वक सामना करने के लिए तैयार किया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान स्टेट कोऑर्डिनेटर ओमप्रकाश सिंह, मास्टर ट्रेनर विद्यावती कुमारी ने शिक्षक, शिक्षिकाओं को विषयगत कैलेंडर के आधार पर विद्यालय स्तर पर उड़ान सत्र का साप्ताहिक आयोजन करने की जानकारी दी। मौके पर करमवीर सिंह, उपेंद्र कुमार, अविनाश कुमार, जितेंद्र कुमार, सुमित कुमार, सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी