राज्य की लचर व्यवस्था के विरोध में चैंबर ने लगाया काला बिल्ला

राज्य की बिगड़ती विधि-व्यवस्था के विरुद्ध फेडरेशन चेम्बर आफ कॉमर्स व मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा काला बिल्ला लगाकर विरोध्ण प्रकट करने के अभियान की शुरूआत की गई। इसके तहत गोला रोड चट्टी बाजार स्थित श्री श्याम कॉम्प्लेक्स परिसर से फेडरेशन चेम्बर आफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में रामगढ़ नगर मारवाड़ी सम्मेलन फेडरेशन चैम्बर व रामगढ़ चेम्बर सदस्य सहित सभी व्यवसायिक एकजुटता का परिचय देते हुए काला बिल्ला लगाकर ही अपने-अपने व्यापार को संचालित करने का अनुरोध किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 09:51 PM (IST)
राज्य की लचर व्यवस्था के विरोध में चैंबर ने लगाया काला बिल्ला
राज्य की लचर व्यवस्था के विरोध में चैंबर ने लगाया काला बिल्ला

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : राज्य की बिगड़ती विधि-व्यवस्था के विरुद्ध फेडरेशन चैंबर ऑफ कॉमर्स व मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करने के अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत गोला रोड, चट्टी बाजार स्थित श्री श्याम कॉम्प्लेक्स परिसर से फेडरेशन चेम्बर आफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में रामगढ़ नगर मारवाड़ी सम्मेलन, फेडरेशन चैंबर व रामगढ़ चैंबर सदस्य सहित सभी व्यवसायिक एकजुटता का परिचय देते हुए काला बिल्ला लगाकर ही अपने-अपने व्यापार को संचालित करने का अनुरोध किया गया। मौके पर रामगढ़ नगर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष प्रकाश पटवारी ने कहा कि रांची के लालपुर चौक में गहना घर के खिरवाल बंधुओं पर हुए गोलीकांड में संलिप्त अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो। झारखंड फेडरेशन चैंबर के उपाध्यक्ष ने कहा कि रामगढ़ में भी आए दिन हो रही घटनाओं को रोकने व भयमुक्त व्यापारिक माहौल देने का प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए दो दिनों तक व्यवसायी  काला बिल्ला लगाकर कर कार्य करेंगे। मौके पर कमल बगडिया, मनोज कुमार मंडल, अमित साहु, राजेश कुमार सिंह, सुरेश बगड़िया, भुपेंद्र कुमार, सतीश अग्रवाल, कृष्ण मुरारी, अशोक पटवारी, सुरेश अग्रवाल, वरुण कुमार बगड़िया, इंदर अग्रवाल, बबलू गोयनका सहित कई व्यवसायी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी