शिक्षा का बेहतर माहौल बना बच्चों को करें प्रोत्साहित : डीइओ

संवाद सहयोगी रामगढ़ नए जिला शिक्षा पदाधिकारी सह समग्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार ने शनिवार को योगदान दिया। डीइओ कार्यालय सहित झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में उन्होंने कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद योगदान दिया। योगदान देने के पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक राजा राम शाह ने उन्हें पदेन कराया। परियोजना कर्मियों ने बधाई दी। बाद में पलामू से जिला में योगदान देने के बाद डीइओ सुशील कुमार ने कहा कि जिला में शिक्षा का माहौल बनाकर बच्चों को प्रोत्साहित कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। सभी के सहयोग से बेहतर कार्य करना है। कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारकर शतप्रतिशत परिणाम हासिल करना है। ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। इससे पूर्व डीइओ ने डीएसई के साथ कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। बैठक के दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश देकर बेहतर का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:59 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 08:59 PM (IST)
शिक्षा का बेहतर माहौल बना बच्चों को करें प्रोत्साहित : डीइओ
शिक्षा का बेहतर माहौल बना बच्चों को करें प्रोत्साहित : डीइओ

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : नए जिला शिक्षा पदाधिकारी सह समग्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार ने शनिवार को योगदान दिया। डीइओ कार्यालय सहित झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में उन्होंने कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद योगदान दिया। योगदान से पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक राजा राम शाह ने उन्हें पदेन कराया। परियोजना कर्मियों ने बधाई दी। बाद में पलामू से जिला में योगदान देने के बाद डीइओ सुशील कुमार ने कहा कि जिला में शिक्षा का माहौल बनाकर बच्चों को प्रोत्साहित कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। सभी के सहयोग से बेहतर कार्य करना है। सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारकर शतप्रतिशत परिणाम हासिल करना है, ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। इससे पूर्व डीइओ ने डीएसई के साथ कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। बैठक के दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश देकर बेहतर कार्य व सामांजस्य बनाकर चलने की बात कहीं। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक राजा राम शाह, एडीपीओ मोना दीपा बनर्जी, एपीओ कृष्णा सिंह, नवल किशोर वर्मा, एकाउंटेंट राकेश कुमार, रामगढ़ बीइइओ सुरेश चौधरी, मांडू बीइइओ डॉ. विजय कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी