बाइक में ले रहे थे पेट्रोल, डिक्की से निकाल लिए दो लाख रुपये

शहर के प्रखंड मुख्यालय के समीप एनएच-33 स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरा रहे एक रेलकर्मी के बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये उड़ा लेने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 06:14 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:23 AM (IST)
बाइक में ले रहे थे पेट्रोल, डिक्की से निकाल लिए दो लाख रुपये
बाइक में ले रहे थे पेट्रोल, डिक्की से निकाल लिए दो लाख रुपये

जागरण संवाददाता, रामगढ़ :  शहर के प्रखंड मुख्यालय के पास एनएच-33 स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरा रहे एक रेलकर्मी की बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये उड़ा लेने का मामला सामने आया है। मामले में भुक्तभोगी रेलकर्मी जामसिघ(दुलमी) निवासी सलखु महतो ने  शुक्रवार की सुबह रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना गुरुवार की शाम की है। चोपन में कार्यरत रेलकर्मी  छुट्टी बिताने अपने घर जामसिघ आया हुआ था। गुरुवार को किसी काम से उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ शाखा में अपने खाते से दो लाख रुपये निकाले। इसके बाद उन्होंने अपने बाइक की डिक्की में थैले में भरकर रुपये को रख दिए। जमसिघ जाने के क्रम में वे रिलायंस पेट्रोल पंप आकर पेट्रोल भराने लगे। इसी बीच चंद मिनट में ही उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़कर दो लाख रुपये निकाल लिए। इस दौरान पंप में तेल ले किसी भी वाहन चालकों व कर्मियों की इसपर नजर नहीं पड़ी। भुक्तभोगी से पूछताछ करने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस बैंक व पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने में जुटी है। हालांकि उचक्कों के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया है।

chat bot
आपका साथी