सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने किया सिरका खुली खदान का निरीक्षण

सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने किया सिरका खुली खदान का निरीक्षण ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:43 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:43 PM (IST)
सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने किया सिरका खुली खदान का निरीक्षण
सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने किया सिरका खुली खदान का निरीक्षण

संवाद सूत्र, अरगडा (रामगढ़) : सीसीएल  मुख्यालय रांची सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने शुक्रवार को सिरका खुली खदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में सीसीएल के अधिकारी राजेश कुमार सिंह, जेपी झा, उदय सिंह, पीडी सिंह, एमके रजक, आर इग्लिस, आईएसओ एके ओझा आदि थे। बोर्ड के सदस्यों ने सिरका खुली खदान, वर्कशॉप, पोकलेन लोडर ,हॉलपेक, शावेल मशीन, खदान की सड़कों, विधुत व्यवस्था, तार, बिजली खंभों, लाईट आदि का जायजा लिया। जायजा लेने के बाद सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने स्थानीय प्रबंधन व अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भारी मशीन के तेल लिकेज पर ध्यान दें। खदान की सड़कों पर निरंतर पानी छिड़काव होना चाहिए। खदान के अंदर व बाहर विधुत खभों, लाईटों की समुचित व्यवस्था करने व वाटर टैंकर की स्थिति को सुधारने का भी निर्देश दिया गया। साथ अिधिकारियों द्वारा र्किमयों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने सहित कई बिन्दुओं पर सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने सुरक्षा दिशा-निर्देश दिए। मौके पर सिरका पीओ कृष्ण मुरारी, डीके सिंह, यूसी गुप्ता, कामेश्वर महतो, डॉ. अरबिन्द कुमार, एसबी चौधरी, एसके द्विवेदी, प्रशांत बेलथरिया सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी