बिजली समस्या को ले ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के बाजारटांड़ में निवास करने वाले सैकड़ों परिवार इन दिनों बिजली की आंखमिचौली से परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:11 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:33 PM (IST)
बिजली समस्या को ले ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बिजली समस्या को ले ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

संवाद सूत्र, घाटो : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के बाजारटांड़ में निवास करने वाले सैकड़ों परिवार इन दिनों बिजली की आंखमिचौली से परेशान हैं। बिजली आपूर्ति आए दिन घंटों बाधित किए जाने के कारण बच्चों को पढ़ाई पर ज्यादा असर पड़ा है। इस समस्या के निदान को लेकर शुक्रवार को बाजारटांड़ के सैकड़ों महिला व पुरुषों ने पटेल चौक जाने वाले मार्ग को चार घंटे तक बाधित कर रखा। सड़क जाम में शामिल लोगों में बासु पासवान, संजय चौहान, संदीप चौहान, शंकर कुमार, सुधीर कुमार, ब्रहमदेव महतो, सुभम कुमार, पारसनाथ चौहान, सुरेन्द्र कुमार पासवान, रवि पासवान, देव साहू, बिन्दु लोहार सरस्वती देवी, प्रभा देवी, टीका कुमारी, रंजू देवी, दुलेश्वरी देवी आदि ने बताया कि आए दिन सुबह सात बजे बिजली काट दी जाती है। देर शाम को बिजली मुहैया कराया जाता है। सप्ताह में कभी-कभार रात भर बिजली काट दिया जाता है। कई बार आंदोलन किया गया और हर बार टाटा प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया, लेकिन बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो पाई। उनलोगों का कहना था कि प्रबंधन तो पानी सप्लाई भी ढंग से नहीं कर पा रहा है। दिनोंदिन बिजली व पानी की समस्या से सैकड़ों परिवार आज परेशान है। वहीं सड़क जाम होने के कारण वाहनों का आवागमन ठप होने से यात्री भी परेशान दिखे। प्रबंधन द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क पर से जाम हटाया गया।

chat bot
आपका साथी