छात्राओं को दी गई सावधानी बरतने की जानकारी

रीवर साईड भुरकुंडा स्थित बुधबाजार दोतल्ला पंचायत के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय गुरुवार को पोषण सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 10:09 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:33 AM (IST)
छात्राओं को दी गई सावधानी बरतने की जानकारी
छात्राओं को दी गई सावधानी बरतने की जानकारी

संवाद सूत्र, भुरकुंडा : रीवर साइड भुरकुंडा स्थित बुधबाजार दोतल्ला पंचायत के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय गुरुवार को पोषण सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान दस वर्ष आयु से ऊपर की छात्राओं को शिक्षिका अनुपमा कच्छप द्वारा माहवारी के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बावत विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जानकारी के अभाव में कई महिलाओं व छात्राओं को माहवारी के समय गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ता है। उन्होंने छात्राओं को अपने घर की महिलाओं व सहेलियों को भी माहवारी के समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देने की बात कही। कार्यक्रम के तहत मध्यान भोजन से पहले स्कूल के तमाम विद्यार्थियों को सही ढंग से हाथ धोने के तरीके से अवगत कराते हुए विधिवत तरीके से हाथ धुलवाया गया।

chat bot
आपका साथी