तोपा में कमरे मिल्लत जलसे का आयोजन

संवाद सूत्र नयामोड़ (कुजू) तोपा बस्ती में बुधवार की रात्रि कमरे मिल्लत जलसे का आयोजन किया गया। मौलाना वाजिद अली द्वारा कुरान शरीफ पाक की तिलावत के साथ जलसे का शुभारंभ किया गया। जलसे में मुख्य रूप से मौजूद मौलाना अमीर रजा पीरे तरीकत द्वारा मुस्लिम भाईयों को वैध मुरीद कराते हुए सभी से नमाज पढ़ने को कहा। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर हुसैन के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस्लाम एक सच्चा मजहब है हमें इंसानियत के साथ जीना चाहिए। जलसे में शमीम रजा अख्तर कसीफ बशीर जमाल नसीम रजा रेहान रजा मौलाना मुफ्ती गुलफाम रजा ने भी अपनी तकरीर से नौजवानों ने उमंग व तरोताजगी भर दी। जलसे को सफल बनाने में कारी सेराजुद्दीन शफीक अंसारी मंजर हुसैन मेराज अंसारी मौलवी जहीरूद्दीन सरफराज अहमद हाजी कासिम मियां मौलाना मुस्ताक रूस्तम अंसारी आदि की सक्रिय भूमिका रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:29 PM (IST)
तोपा में कमरे मिल्लत जलसे का आयोजन
तोपा में कमरे मिल्लत जलसे का आयोजन

संवाद सूत्र, नयामोड़ (कुजू) : तोपा बस्ती में बुधवार की रात्रि कमरे मिल्लत जलसे का आयोजन किया गया। मौलाना वाजिद अली द्वारा कुरान शरीफ पाक की तिलावत के साथ जलसे का शुभारंभ किया गया। जलसे में मुख्य रूप से मौजूद मौलाना अमीर रजा पीरे तरीकत द्वारा मुस्लिम भाईयों को वैध मुरीद कराते हुए सभी से नमाज पढ़ने को कहा। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर हुसैन के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस्लाम एक सच्चा मजहब है, हमें इंसानियत के साथ जीना चाहिए। जलसे में शमीम रजा, अख्तर कसीफ, बशीर जमाल, नसीम रजा, रेहान रजा, मौलाना मुफ्ती, गुलफाम रजा ने भी अपनी तकरीर से नौजवानों ने उमंग व तरोताजगी भर दी। जलसे को सफल बनाने में कारी सेराजुद्दीन, शफीक अंसारी, मंजर हुसैन, मेराज अंसारी, मौलवी जहीरूद्दीन, सरफराज अहमद, हाजी कासिम मियां, मौलाना मुस्ताक, रूस्तम अंसारी आदि की सक्रिय भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी