ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य किया ठप

संवाद सूत्र घाटो लईयो से झारखंड कोलियरी के पीट आफिस तक करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे सड़क कार्य को ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए गुरूवार से ठप कर दिया। आंदोलन करा नेतृत्व कर रहे आजसू नेता मदन महतो ने कहा कि सीसीएल हजारीबाग एरिया के जीएम सहित झारखंड उत्खनन परियोजना के पीओ को भी एक पत्र लिखा था जिसमें सड़क निर्माण में एनभीए कंपनी द्वारा अनियमितता की बात कही थी लेकिन सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान नही दिया गया। यही कराण रहा कि हम ग्रामीणों को कार्यस्थल पर जाकर काम को ठप कराना पड़ा। अब इसकी जांच होने पर ही काम चालू कराया जाएगा। बंदी में मुख्य रूप से मो. मुस्लिम जगमोहन महतो अजय सिंह सुरज महतो रघुनंदन महतो संतोष महतो छोटन कुमार पंकज कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:21 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:21 PM (IST)
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य किया ठप
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य किया ठप

संवाद सूत्र, घाटो: लईयो से झारखंड कोलियरी के पीट ऑफिस तक करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे सड़क कार्य को ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए गुरुवार से ठप कर दिया। आंदोलन करा नेतृत्व कर रहे आजसू नेता मदन महतो ने कहा कि सीसीएल हजारीबाग एरिया के जीएम सहित झारखंड उत्खनन परियोजना के पीओ को भी एक पत्र लिखा था, जिसमें सड़क निर्माण में एनभीए कंपनी द्वारा अनियमितता की बात कही थी, लेकिन सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान नही दिया गया। यही कराण रहा कि हम ग्रामीणों को कार्यस्थल पर जाकर काम को ठप कराना पड़ा। अब इसकी जांच होने पर ही काम चालू कराया जाएगा। बंदी में मुख्य रूप से मो. मुस्लिम, जगमोहन महतो, अजय सिंह, सुरज महतो, रघुनंदन महतो, संतोष महतो, छोटन कुमार, पंकज कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल है।

chat bot
आपका साथी