रोजगार मेला में 165 युवक-युवतियों का हुआ चयन

शहर के छावनी फुटबाल मैदान में गुरुवार को दत्तोपंथ ठेंगरी रोजगार योजना के तहत रोजगार मेला 2019 का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:08 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:08 PM (IST)
रोजगार मेला में 165 युवक-युवतियों का हुआ चयन
रोजगार मेला में 165 युवक-युवतियों का हुआ चयन

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : शहर के छावनी फुटबाल मैदान में गुरुवार को दत्तोपंथ ठेंगरी रोजगार योजना के तहत रोजगार मेला 2019 का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 969 आवेदकों में से 165 युवक युवतियों का चयन 25 नियोजकों के द्वारा किया गया। मेला का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा व सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवक युवतियों के प्रति गंभीर है। इसी को लेकर हर जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। ताकि इस मेला का लाभ ज्यादा-से-ज्यादा युवक-युवतियां उठा सकें। उन्होंने मौजूद युवक युवतियों से ऐसे आयोजनों के दौरान बेहतर विकल्प तलाशने की सलाह दी। उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी मो. ईमरान फारूकी ने बताया कि रोजगार मेला में राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नियोजन प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टाटा स्टील लिमिटेड घाटो टांड़, रामगढ़, अक्षय रॉल मिल प्राइवेट लिमिटेड, आर सी रूंगटा ग्रुप, राधा कास्टिग एंड मेटालिक्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मैहर एलॉय प्राइवेट लिमिटेड सहित कुल 25 नियोजकों ने भाग लिया। इनके द्वारा कुल 165 युवाओं का चयन किया गया। इस दौरान कुल 969 युवक-युवतियों को शार्टलिस्ट किया गया। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी हजारीबाग मनोज मंजित द्वारा किया गया। मेला को सफल बनाने में रीना सिंह, घनश्याम प्रसाद, संजोल कुमार, सुभाष चंद्र प्रधान, शेख अमजद ईमाम, बबलू नायक, नरेश कुमार महतो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर भाजपा नेता सूर्यवंश श्रीवास्तव व मनोज जायसवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी