दो दिवसीय इंटर स्कूल कार्निवल-2018 की तैयारी पर चर्चा

दो दिवसीय कार्निवाल की शुरुआत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:31 PM (IST)
दो दिवसीय इंटर स्कूल कार्निवल-2018 की तैयारी पर चर्चा
दो दिवसीय इंटर स्कूल कार्निवल-2018 की तैयारी पर चर्चा

चितरपुर : मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में  बीआरएम फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 15 दिसम्बर से प्रारंभ होने वाली इंटर- स्कूल कार्निवल 2018 की तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से  विद्यालय के संस्थापक बाबूराम महतो व उपनिदेशक अर¨वद कुमार मौजूद थे। मौके पर विद्यालय के संस्थापक ने  दो दिवसीय इंटर-स्कूल कार्निवल 2018 की  सफलता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कहा कि प्रतियोगिता की तैयारी पूरे युद्धस्तर पर किया जा रहा है। कार्निवल के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विमलकांत झा, विशिष्ट अतिथि डीएवी रजरप्पा के प्रधानाचार्य हिमांशु कुमार झा एवं एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक मनोरंजन कुमार होंगे। वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह पेयजल स्वच्छता व जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि एपेक्स पब्लिक स्कूल के संस्थापक बाबूराम महतो एवं प्रधानाचार्य विशाल नाथ राउत होंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में  राज्य के विभिन्न विद्यालय और कॉलेज के विद्यार्थी प्रतिभागी बनकर सम्मिलित होने जा रहे हैं। प्रतियोगिता में तीन समूहों के बीच 20  से भी अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। जिसमें जूनियर ग्रुप कक्षा एक से छह तक, सीनियर ग्रुप कक्षा सात से ग्यारह तक एवं सुपर सीनियर ग्रुप में उच्च माध्यमिक, स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच 60 ह•ार पुरस्कार राशि, शील्ड एवं  प्रमाण पत्र भी वितरण किया जाएगा। मौके पर  सचिव संतोष महतो,  बाबूराम महतो, फाउंडेशन के अध्यक्ष भागीरथ कुमार, उपाध्यक्ष नागेश्वर कुमार, सचिव मदन महतो, कोषाध्यक्ष जितेंद्र महतो, रीना साहा, लंकेश महतो, अभय चन्द्र चक्रवर्ती व स्वेता मिश्र आदि थे।

chat bot
आपका साथी