अब जिले में भी होगी कोरोना की जांच

छत्तरमांडू स्थित सदर अस्पताल के जिला यक्ष्मा केन्द्र में गुरुवार को ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:56 PM (IST)
अब जिले में भी होगी कोरोना की जांच
अब जिले में भी होगी कोरोना की जांच

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : छत्तरमांडू स्थित सदर अस्पताल के जिला यक्ष्मा केन्द्र में गुरुवार को कोविड-19 जांच के लिए नई मशीन ट्रूनेट लगाई गई। इसका उदघाट्न रामगढ़ विधायक ममता देवी ने फीता काटकर किया। सिविल सर्जन डॉ. नीलम चौधरी ने बताया कि उक्त मशीन द्वारा अब मरीजों की कोविड-19 की जांच रामगढ़ जिले में ही की जाएगी। फिलहाल मशीन से गर्भवती महिला, डायलेसिस मरीज, इमरजेंसी ऑपरेशन के मरीज, टीबी मरीज अन्य इमरजेंसी मरीजों की कोरोना संक्रमण जांच को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा अन्य कोरोना संदिग्ध की जांच की जाएगी। मशीन से अभी औसतन 20 कोविड-19 की जांच होगी। इसमें कोरोना निगेटिव आने वाले मरीजों की रिपोर्ट तुरंत दे दी जाएगी, लेकिन यदि किसी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटीव आ गई तो उसे पुन: जांच के लिए रिम्स में ही भेजा जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन के अलावा जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा, कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. एसपी सिंह, आइडीएसपी इंचार्ज डॉ. सारथी घोष, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. विनय मिश्रा, जिला यक्ष्मा केन्द्र के डीपीएस नीरज कुमार, डीपीसी आशीष आईन्द, एसटीएस रूपलाल ठाकुर, पीपीएम सुबोध कुमार, एलटी संजय कुमार, सुशांत कुमार गौरव, रविन्द्र कुमार, इरशाद अहमद, सम्वेद कुमार, अरविन्द कुमार, जितेन्द्र कुमार, हरेन्द्र कुमार, सोखी पासवान, महेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी