ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरे जलवे

संवाद सहयोगी रामगढ़ चाइल्डस व‌र्ल्ड एवं स्कॉलर्स हाई विद्यालय की आरे से गत दिन फैशन शो प्रि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:25 PM (IST)
ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरे जलवे
ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरे जलवे

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : चाइल्डस व‌र्ल्ड एवं स्कॉलर्स हाई विद्यालय की आरे से गत दिन फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऑनलाइन आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों के जलवे देखते ही बन रहे थे। इसके तहत सभी बच्चों को घर के व्यर्थ बेकार पड़ी वस्तुओं से अपने लिए आकर्षक व सुंदर वस्त्र अर्थात परिधान तैयार करने को गया था। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी कक्षाओं के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने घर में पड़ी बेकार वस्तुओं से एक-से-बढ़कर एक सुंदर एवं आकर्षक परिधान ना सिर्फ बनाए उसे स्वयं धारण कर उसका वीडियो भी बनाया और विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेजा। किसी ने घर के रद्दी समाचार पत्र से खूबसूरत परिधान बनाया तो घर में पड़ी बेकार थैलियों से और ताश के पत्तों से आकर्षक वस्त्र बनाए। इसे देखकर किसी का भी मन मोहित हो सकता है। विजेताओ का चयन बाहर से आए निर्णायक मंडली द्वारा किया गया। इसमें सभी कक्षाओं के विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप ऑनलाइन ही प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। विद्यालय की संचालिका सह प्रधानाचार्य गीतांजलि जाजू ने सभी बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उनके प्रतिभा की खूब सराहना की।

chat bot
आपका साथी