बाइक हटाने को लेकर पुलिस के साथ हुई नोकझोंक

संवाद सूत्र गोला(रामगढ़) गोला मेन रोड के चौड़ीकरण के बाद लोगों को वाहन खड़ी करने मे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:15 AM (IST)
बाइक हटाने को लेकर पुलिस के साथ हुई नोकझोंक
बाइक हटाने को लेकर पुलिस के साथ हुई नोकझोंक

संवाद सूत्र, गोला(रामगढ़) : गोला मेन रोड के चौड़ीकरण के बाद लोगों को वाहन खड़ी करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क चौड़ीकरण के बाद सड़क के दोनों छोर पर नाली का निर्माण किया गया है. इसमें सड़क से डेढ़ फीट ऊंचा कर उसे स्लैब से ढक दिया गया है। नाली के बाद जो क्षेत्र बचता है वहां दुकानें हैं। साथ ही अतिक्रमण किया गया है। लोगों को जब दुकान जाना होता है तो वे अपनी बाइक चार पहिया वाहन सड़क पर ही खड़ा करते हैं, जो उनकी लाचारी है। ऐसी स्थिति में मेन रोड हमेशा जाम रहता है। जाम से लोगों को निजात दिलाने के प्रयास में पुलिस लगी रहती है और सड़क किनारे खड़ी वाहनों को हटाती है. पुलिस को वाहनों के हटाने के प्रयास में कभी कभार पुलिस द्वारा की गई सख्ती बर्दाश्त से बाहर हो जाता.है। ऐसा ही आलम सोमवार को गोला मेन रोड के रजरप्पा मोड़ में दिखा। जहां पैंथर पुलिस ने एक बाइक को हटाने में स़ख्ती बरती, लेकिन इस सख्ती का परिणाम पुलिस को भुगतना पड़ा। जबरन करने के प्रयास में एक दुकानदार के साथ पैंथर पुलिस को बक झक हुई। दुकानदार और पुलिस के बीच हुई बकझक और पकड़ा पकड़ी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ।

chat bot
आपका साथी