अवकाश पर बाहर जाने व लौटने पर अब कोरोना की जांच जरूरी

जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 03:42 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:39 PM (IST)
अवकाश पर बाहर जाने व लौटने पर अब कोरोना की जांच  जरूरी
अवकाश पर बाहर जाने व लौटने पर अब कोरोना की जांच जरूरी

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए तरह के तख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कोविड-19 में निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना सबके लिए जरूरी है। अब जिले के पदाधिकारियों व कर्मियों को राज्य से बाहर अवकाश पर जाने व लौटने पर कोरोना जांच कराना आवश्यक हो गया है। इस संबंध में उपायुक्त संदीप सिंह ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जिले के किसी भी पदाधिकारियों व कर्मियों को अवकाश पर जाने के पूर्व लिखित जानकारी देनी होगी। इसमें अवकाश के दौरान वे कहां जाने वाले हैं। इसकी भी जानकारी देनी होगी। जिले के किसी भी विभाग या कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारी व कर्मी यदि राज्य से बाहर जाते हैं तो अवकाश से लौटने पर वे सीधे अपने कार्यालय में काम पर नहीं जुड़ेंगे। बल्कि यह उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि वे अवकाश से लौटने पर कोरोना जांच कराएं व उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यालय के प्रधान से निर्देश प्राप्त करते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारंटाइन आदि का पालन सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जारी आदेश में कहा है कि इस संबंध में किसी भी प्रकार का अवमानना या उल्लंघन करने पर झारखंड महामारी रोग कोविड-19 नियमावली 2020 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी