एक हजार सात प्रवासियों को मिला मनरेगा जॉब कार्ड

उपायुक्त कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 08:59 PM (IST)
एक हजार सात प्रवासियों को मिला मनरेगा जॉब कार्ड
एक हजार सात प्रवासियों को मिला मनरेगा जॉब कार्ड

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : उपायुक्त कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा ने सबसे पहले देश के अलग-अलग राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध कराने के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा की। इस संबंध में प्रभारी परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए विद्यार्थी कर्मेंद्र अग्रणी द्वारा उप विकास आयुक्त को बताया गया कि जिले में रोजगार सेवकों द्वारा अब तक अलग-अलग प्रखंडों से कुल एक हजार सात प्रवासी मजदूरों को मनरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया है। इस पर उप विकास आयुक्त ने और तीव्र गति से इस संबंध में कार्य करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। बैठक में डीडीसी सिन्हा ने प्रखंड वार मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई अलग-अलग योजनाओं के प्रति क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं ससमय कार्याें को पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान डीडीसी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए अधिकारियों को कहा कि वे अपने स्तर से सुनिश्चित करें कि मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में किसी प्रकार की मशीनरी का इस्तेमाल न हो। अगर किसी क्षेत्र में इसका उल्लंघन किया जाता है तो अविलंब रूप से उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी-कर्मी पर विभागीय कार्रवाई अथवा बर्खास्त करने जैसी कठोरतम कार्रवाई की जाए। इस बैठक में सभी बीडीओ, बीपीओ, डीपीएम जेसलपीएस, सभी बीपीएम जेसलपीएस, सभी जेई, सभी एई, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी