बन कर तैयार है जिला परिषद का मार्केटिग कांप्लेक्स

देवांशु शेखर मिश्र रामगढ़ कोरोना संक्रमण के काल में भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:16 PM (IST)
बन कर तैयार है जिला परिषद का मार्केटिग कांप्लेक्स
बन कर तैयार है जिला परिषद का मार्केटिग कांप्लेक्स

देवांशु शेखर मिश्र, रामगढ़ : कोरोना संक्रमण के काल में भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना की ओर रामगढ़ जिला परिषद आगे बढ़ चला है। जिला परिषद रामगढ़, अपना आय का स्त्रोत बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में भी आगे बढ़ चला है। जिला समाहरणालय परिसर में जिला परिषद का मार्केटिग कांप्लेक्स 1.56 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हो गया है। सब कुछ ठीक रहा तो एक पखवारे में संवेदक के द्वारा बिल्डिग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। वर्तमान में मार्केटिग काम्लेक्स में फिनिशिग का कार्य अंतिम चरण में है। इसके उद्घाटन के बाद लोगों को आवंटन से संबंधित प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसी तरह गोला प्रखंड में मार्केटिग कांप्लेक्स बनकर तैयार है। पतरातू में भी मार्केटिक कांप्लेक्स का कार्य अंतिम चरण में है। इसका भी उद्घाटन इसी महीने में करने की तैयारी है। यह मार्केटिग कांप्लेक्स लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के साथ-साथ जिला परिषद का भी आय का स्त्रोत बढ़ेगा। वर्तमान में जिला परिषद के पास आय का स्त्रोत भी नहीं था। इससे आंतरिक संसाधन बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है। रामगढ़ स्थित मार्केटिग कांप्लेक्स में 32 दुकानें बनी हैं। इन्हें किराये पर आवंटन को लेकर प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। इसको लेकर आगामी 13 अगस्त को बैठक आयोजित की गई है। बैठक में किराये पर आवंटन से संबंधित रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस संबंध में कार्य को देख रहे संवेदक सिद्धेश्वर महतो ने कहा कि मार्केटिग कांप्लेक्स का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। फिनिशिग का कार्य अंतिम चरण में है। उनका प्रयास होगा एक पखवारे के अंदर फिनिशिग का कार्य पूर्ण कर जिला परिषद को हैंड ओवर कर दिया जाएगा।

----------------

कोट----

समाहरणालय परिसर में मार्केटिग कांप्लेक्स बनकर तैयार है। इसी महीने कांप्लेक्स का उद्धाटन कर दिया जाएगा। इसके बाद लोगों को आवंटित करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। चूंकि यह हमारी प्राथमिकताओं में शामिल था, ताकि नियत में समय में इसका निर्माण पूरा कराके आवंटन की प्रक्रिया तेज की जाए। इसके माध्यम से लोग स्वरोजगार से तो जुड़ेंगे ही साथ परिषद के आय का स्त्रोत भी बढ़ेगा।

ब्रह्मदेव महतो

अध्यक्ष

जिला परिषद, रामगढ़।

chat bot
आपका साथी