कोयला डिपो से पकड़े गए ट्रक को काली सूची में डाला

संवाद सूत्र घाटो सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना में अवैध रूप से पकड़े गए ट्रक को प्रबंधन ने डाला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:17 AM (IST)
कोयला डिपो से पकड़े गए ट्रक को काली सूची में डाला
कोयला डिपो से पकड़े गए ट्रक को काली सूची में डाला

संवाद सूत्र, घाटो: सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना में अवैध रूप से पकड़े गए ट्रक को प्रबंधन ने काली सूची में डाल दिया। प्रबंधन के इस कदम से कोयला तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। सनद रहे कि पिछले सोमवार की रात प्रबंधन ने गुप्त सूचना के आधार पर 18 नंबर कोयला डिपो से टक नंबर सीजीओ एचआर-1898 को पकड़ा था। उक्त टक में कोयला नहीं था, लेकिन चोरी करने की नियत से टक को कोल डिपू में घुसाया गया था। छानबीन करने पर नही टक का चेकपोस्ट पर रजिस्टर में अंकित था और नही कांटा घर व चालान घर में जिक्र था। वहीं दूसरी ओर बताया गया कि दो ट्रक परियोजना में अवैध रूप से घुसा था। इसमें एक ट्रक भागने में कामयाब हो गया था। बहरहाल पकड़े गये ट्रक को पीओ जेएन गुप्ता के निर्देश पर काली सूची में डाल दिया गया। बताया जाता है कि इस कार्य में कई सफेदपोश नेताओं व सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। इसकी पहचान प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कोयला तस्कर सीसीएल की परियोजनाओं में अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है, लेकिन इसकी भनक वेस्ट बोकारो पुलिस को नहीं हो, इस पर भी सवाल उठना शुरू हो गया है।

chat bot
आपका साथी