शहर में मांस-मुर्गा व मछली की बिक्री पर लगी रोक

अनलॉक-वन के दौरान शहर को सुव्यवस्थित करने व यातायात व्यवस्था ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 06:16 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:54 PM (IST)
शहर में मांस-मुर्गा व मछली की बिक्री पर लगी रोक
शहर में मांस-मुर्गा व मछली की बिक्री पर लगी रोक

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : अनलॉक-वन के दौरान शहर को सुव्यवस्थित करने व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शनिवार को छावनी परिषद के सभाकक्ष में जिला प्रशासन ने छावनी परिषद प्रशासन के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में कई मुददों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके तहत निर्णय लिया गया कि फिलहाल परिषद क्षेत्र में मीट, मुर्गा व मछली की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। इस संबंध में नई गाइडलाइन के आने तक यह आदेश जारी रहेगा। इसके बाद मांस, मछली आदि की बिक्री एक तय तरीके से करने की अनुमति दी जाएगी। शहर में फल एवं सब्जी की बिक्री को लेकर बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तत्काल प्रभाव से सब्जी व फलों की बिक्री पूर्व से चिह्नित स्थल छावनी फुटबॉल ग्राउंड एवं सिद्दो-कान्हू जिला मैदान में जारी रहेगा। इसके अलावा शहर में घूम-घूम कर फल-सब्जी आदि बेचने की अनुमति दी जाएगी। मुख्य सड़क के किनारे किसी को भी स्थायी तौर पर फल-सब्जी आदि बिक्री नहीं कर पाएंगे।

बैठक के दौरान शहर की ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके दौरान बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इसमें शहर की सभी चौड़ी सड़कों के किनारे चारपहिया एवं दोपहिया वाहन पार्किंग सीमा के रूप में जगह चिह्नित किए जाने एवं इन जगहों को मुख्य सड़कों से अलग चिह्नित करने पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि सभी मुख्य सड़कों पर निशान लगाकर सीमांकन किया जाए ताकि दुकानदार एवं अन्य कोई उस निशान से बाहर अपने उपयोग में ना लाएं। बैठक के दौरान ट्रैफिक प्रभारी द्वारा ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए गोरियारीबागी रोड व नेहरू रोड को वन-वे करने के संबंध में सुझाव दिया गया। बैठक में एनएच-33 पर विभिन्न स्थानों पर जगह चिह्नित करने जहां केवल ऑटो को पार्क करने व पैसेंजर को उठाने की अनुमति हो, उसे चिह्नित करने पर भी चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों ने इस निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि ऑटो पार्किंग के लिए यदि जरूरत पड़ी तो किसी की रैयती भूमि को भी संबंधित रैयत से अनुमति लेकर उपयोग में लाया जाएगा। एनएच-33 पर विभिन्न स्थानों पर जगह चिह्नित किए जाएंगे। जहां पर केवल ऑटो की पार्किंग एवं यात्रियों को उठाने की अनुमति रहेगी। बैठक के दौरान मवेशियों के संबंध में चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि शहर के सारे खटाल मालिकों के पास जितने भी पशु हैं उनकी एनिमल टैगिग की जाएगी। जिससे की जो मवेशी सड़क पर खुले में पाए जाएंगे उन मवेशी मालिक पर कार्रवाई की जा सके। बैठक की समाप्ति पर यह भी निर्णय लिया गया कि शहर के व्यवसायियों द्वारा जो भी सामानों की लोडिग-अनलोडिग का कार्य किया जाता है, वह सभी सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक पूर्णता वर्जित रहेंगे। बैठक में एसपी प्रभात कुमार, कैंट बोर्ड सीईओ सपन कुमार, एसडीओ किर्तीश्री, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, एसडीपीओ अनुज उरांव, अंचल अधिकारी भोलाशंकर महतो, रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर, यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार, सिविल इंजीनियर मो. अफरोज आलम, नगर परिषद के कनीय अभियंता, अंचल अमीन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी