नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की....

संवाद सूत्र वेस्ट बोकारो (रामगढ़) जगन्नाथ मंदिर सहित वेस्ट बोकारो के राधाकृष्ण मंदिर र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:02 PM (IST)
नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की....
नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की....

संवाद सूत्र, वेस्ट बोकारो (रामगढ़): जगन्नाथ मंदिर सहित वेस्ट बोकारो के राधाकृष्ण मंदिर, राजेन्द्र नगर के शिवालय, बाजार टांड़ स्थित परमानंदेश्वर शिवालय, ड्राइवर हाट के रामेश्वर नगर शिवालय से लेकर लइयो, केदला, परेज, सारुबेड़ा, चैनपुर, अतना, बैंकर, सोनडीहा पंचायत, नावाडीह पंचायत, बड़गांव आदि पंचायतों के सैकड़ों मंदिरों में मंगलवार को जन्माष्टमी मनाया गया। जहां भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव भी हुए। मगर वेस्ट बोकारो के हाउसिग काम्पलेक्स के जगन्नाथ मंदिर में जिस तरह का अछ्वुत और मनोहारी श्रृंगार मोर, मुकुट और वंशी धारण किये स्वरुप का दर्शन देखने को मिला वह और कहीं नहीं था। मंगलवार की संध्या से लेकर मध्य रात्रि में भगवान के जन्म से लेकर पालने में आने तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। क्या पुरुष और क्या महिलाएं हर कोई भगवान के पालने में आए उनके अछ्वुत रुप को निहारने और पालना झुलाने की होड़ में लगी रही। मंदिर के पुजारी पूजा-अनुष्ठान कराए। वहीं महिलाएं जगन्नाथ के जन्मोत्सव पर सोहर गाते दिखीं।

chat bot
आपका साथी