सरकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ें : जयंत

संवाद सहयोगी रामगढ़ डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 09:06 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 09:06 PM (IST)
सरकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ें : जयंत
सरकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ें : जयंत

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के से हुई। सांसद जयंत सिन्हा ने आनलाइन बैठक में हिस्सा लिया। सांसद ने डीसी सहित अन्य अधिकारियों को कहा कि लोगों को ज्यादा-से-ज्यादा सरकार की योजनाओं से जोड़ें। इसके लिए उन्होंने सुझाव के रूप में एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करने को कहा इसके माध्यम से लोग योजनाओं से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत सीधे-सीधे जिला प्रशासन तक पहुंचा सके। इसके पूर्व उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने न्यास परिषद के सदस्यों के समक्ष बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। उप विकास आयुक्त के द्वारा डीएमएफटी के वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 के वार्षिक प्रतिवेदन एवं अंकेक्षण रिपोर्ट के अनुमोदन के लिए सदस्यों के समक्ष रखा। उपायुक्त संदीप सिंह ने सांसद जयंत सिन्हा एवं अन्य सदस्यों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित खनन क्षेत्रों में जिला स्तर से तैयार की गई नई सूची की जानकारी दी। विभिन्न विषयों में पेयजल आपूर्ति योजनाएं, डीएमएफटी से पूर्व में स्वीकृत योजनाओं के प्रति हो रहे कार्य, कोरोना काल में डीएमएफटी के अंतर्गत ली गई योजनाएं, डीएमएफटी अंतर्गत ली जाने वाली नई योजनाओं के अनुमोदन आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक रामगढ़ ममता देवी ने रामगढ़ जिले से जुड़े कई मामलों को न्यास परिषद के समक्ष रखा एवं उन पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर उनके निष्पादन की बात कही। इसके अलावा अन्य विषयों जैसे गोला एवं कुजू में बन रहे मार्केट कॉम्प्लेक्स पर चर्चा करते हुए सांसद जयंत ने उपायुक्त संदीप सिंह को मार्केट काम्प्लेक्स से लाभान्वित होने वाले लोगों के साथ बैठक कर मार्केटिग काम्प्लेक्स को और भी लाभकारी बनाने के लिए चर्चा करने की बात कही।

रामगढ़ जिले के कुल 1042 आंगनबाड़ी केंद्रों को माडल आंगनबाड़ी बनाने के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए समिति द्वारा जल्द-से-जल्द जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को माडल आंगनबाड़ी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान प्रत्यक्ष रूप से खनन से प्रभावित क्षेत्रों में 0 से 3 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों के पोषण सहित अन्य विकासशील योजना के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की है। विधायक ममता देवी, जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में हिस्सा लिया। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सभी गांव के मुखियाओं को उनके प्रखंड कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से जोड़ा गया। डीडीसी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों, डीएमएफटी पीएमयू रामगढ़ के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी